राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुथ्या (दोगी) में आपका स्वागत हैं

“यह विद्यालय ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर ऋषिकेश से लगभग 50 किमी की दूरी पर स्थित संपर्क मार्ग से लगभग दो से तीन किमी पैदल दूरी पर स्थित है। इस विद्यालय के लिए 49 परिवार और लगभग 286 आबादी के तीन गाॅंव सल्याल, लोरगाॅंव और कुथ्या सेवित बस्ती हैं। जहाॅं बच्चों की संख्या वर्तमान में 10 है। यह विद्यालय एक ओर मोटर मार्ग से लगभग दो किमी की सीधी चढ़ाई पर बना है वहीं इस विद्यालय तक पहुॅंचने के लिए 3 से 4 किमी दूरी तक अति दुर्गम मार्ग है। सामान्य पहाड़ी भौगोलिक स्थिति में अवस्थित यह विद्यालय लगभग 70 डिग्री के ढलान पर होने के कारण इसे पर्याप्त भवन दे पाना कठिन है।
सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत बने इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2009-10 में हुई। यह डी श्रेणी का अति दुर्गम विद्यालय है।”

समाचार एवं घोषणाएं –

कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल में अवकाश – कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल आगामी आदेश तक के लिए बंद किया जाता है. स्कूल खुलने की सूचना सभी विद्यार्थियों को फ़ोन करके दे दी जाएगी.
डाउनलोड स्टडी मटेरियल : विद्यार्थियों के लिए अध्ययन हेतु कक्षावार तथा विषयवार अध्यायों को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर टिक करें

गृहकार्य (कुछ करने के लिए) – घर पर अभ्यास हेतु होमवर्क एवं वर्कशीट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर टिक करें –

गेम्स/खेलकूद (कुछ करने के लिए) – घर पर अभ्यास हेतु बच्चों के लिए games प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर टिक करें –

Best Performer

 

Ambika Chauhan

90.6% Class 2nd 2019-20

Sumit Rana

87.4% Class 5th Year 2020-21

Ambika Chauhan

86.68% Class 5th 2020-21

Aditya Singh

74.98% Class 3rd 2020-21

Facilities

  • निःशुल्क प्रवेश, शिक्षा एवं कंप्यूटर शिक्षा
  • निःशुल्क मध्याहन भोजन, गणवेश, पाठ्य-पुस्तकें
  • उच्च शिक्षा एव प्रशिक्षण प्राप्त योग्य शिक्षक
  • शुद्ध पेयजल
  • हवादार व सुन्दर कक्षा-कक्ष
  • खेल का मैदान
  • एल0ई0डी0, प्रोजेक्टर से सुसज्जित स्मार्ट कक्षा
  • बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत संचालित
  • सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन पद्धति का प्रयोग
  • बच्चों के सर्वागींण विकास का लक्ष्य
  • शोरगुल से दूर प्रकृति के निकट

Educational Officer

 

Shri Shiv Prasad Semwal

 C.E.O (Tehri Garhwal)

Shri Sudarshan Singh Bisht

D.E.O. (Basic) Tehri Garhwal

Mr. Chetan Prasad Nautiyal

Pracharya (DIET) Tehri Garhwal

Shri Om Prakash Varma

B.E.O. (Narendra Nagar)

Shri Pankaj Kumar Upreti

Deputy EO (Narendra Nagar)

अनुदानकर्ताओं का विवरण

1. श्री सूरत सिंह चौहान जी रू. 5000.00 का अनुदान दिया। जिससे पानी की टंकी एवं विद्यालय हेतु मेज क्रय की गई।

2. श्री धीरेन्द्र सिंह राणा जी 20 बैग सिमेन्ट का सहयोग दिया। जिससे विद्यालय का ग्राउण्ड पक्का किया गया।

3. श्रीमती सरस्वती चमोली जी विद्यार्थियों के लिए टाई-बैल्ट-सॉक्स-जूते-आईकार्ड एवं रोचक पुस्तकें भेंट किए।

4. श्री प्रमोद चमोली जी ने अपने पहले डेढ माह के वेतन लगभग रू. 45,000.00 से विद्यार्थियों हेतु 20 बैंच क्रय किए। एवं विद्यालय का रंगरोगन करवाया।

5. श्री नमित रमोला जी ने विद्यालय में वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था हेतु लगभग 600 मीटर प्लाटिक पाइप लाइन भेंट की।

6. श्री जोत सिंह चौहान जी ने विद्यालय मैदान हेतु लगभग दो टॉली रेत बजरी की व्यवस्था की।

7. समस्त कुथ्या ग्रामवासियों ने ग्राउण्ड को पक्का करने में दो दिन तक श्रमदान किया।

8. श्री प्रमोद चमोली जी ने विद्यालय के 25 बच्चों एवं आसपास के चार आंगनबाडी केन्द्रों में 80 जोड़ी पीटी सूज वितरित किए।

9. श्री रोबिन मान जी ने विद्यालय को तीन कंप्यूटर अनुदान दिए।

10. श्री अनिल सिंह मेहर जी ने विद्यालय को रू. 2500.00 अनुदान दिए। जिससे विद्यालय कार्यालय हेतु ऑफिस कुर्सियां क्रय की गई।

11. श्री अर्जुन सिंह कबसूड़ी जी ने विद्यालय को रू. 2100.00 अनुदान दिए। जिससे विद्यालय में महान विभूतियों के पोटेट लगाए गए।

12. श्री मिन्टू चौहान जी द्वारा विद्यालय को 21 प्लास्टिक कुर्सियां बैठक एवं बच्चों के खेलने हेतु भेंट की।

13. श्री सूरत सिंह चौहान जी ने विद्यालय को रू. 1100.00 अनुदान दिए। जिससे दीप प्रज्ज्वल हेतु दीपक क्रय किया गया।

14. श्रीमती सरस्वती चमोली जी ने विद्यालय को लगभग रू. 7000.00 कीमत की रोचक पुस्तकें भेंट की।

15. श्री सूरज सिंह चौहान जी ने विद्यालय में ध्वज एवं उसके बेस बनाने हेतु रू. 1000.00 का अनुदान दिया।

16 श्री आनन्द सिंह, श्री सूरत सिंह एवं श्री ओमकार सिंह जी ने विद्यालय में गेट एवं झण्डे का निर्माण श्रमदान कर किया।

17. श्रीमती प्रमिला देवी चौहान जी ने विद्यालय का गेट बनाने हेतु रू. 1000.00 की धनराशि अनुदान दी।

18. श्री राजेश चौहान जी ने विद्यालय की स्मार्ट क्लास हेतु प्रोजेक्टर भेंट किया।

19. श्री राजेश चौहान जी ने रू. 8000.00 का अनुदान दिया। जिससे संगीत बाद्ययंत्र एवं एम्पलीफायर क्रय किया गया।

20. श्री मिन्टू चौहान जी ने विद्यालय में बच्चों को योग करने हेतु 20 मीटर टाट भेंट की।

21. डा0 सन्तोष चमोली जी ने प्रतिभावान बच्चों को पांच वर्षां तक रू. 5000.00 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। वर्ष 2016-17 में वे पुरस्कार दे चुके हैं।

22. डा0 सन्तोष चमोली जी ने विद्यालय की वेबसाइट बनाने पर लगने वाला समस्त खर्च स्वयं वहन किया।

23. श्री प्रमोद चमोली जी ने विद्यालय की बाल पत्रिका कोहिनूर के प्रकाशन के लगने वाला समस्त खर्च स्वयं वहन किया।

© Copyright - Mygovschool || Design & Devloped by VIDHIKARA