राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुथ्या (दोगी) में आपका स्वागत हैं
“यह विद्यालय ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर ऋषिकेश से लगभग 50 किमी की दूरी पर स्थित संपर्क मार्ग से लगभग दो से तीन किमी पैदल दूरी पर स्थित है। इस विद्यालय के लिए 49 परिवार और लगभग 286 आबादी के तीन गाॅंव सल्याल, लोरगाॅंव और कुथ्या सेवित बस्ती हैं। जहाॅं बच्चों की संख्या वर्तमान में 10 है। यह विद्यालय एक ओर मोटर मार्ग से लगभग दो किमी की सीधी चढ़ाई पर बना है वहीं इस विद्यालय तक पहुॅंचने के लिए 3 से 4 किमी दूरी तक अति दुर्गम मार्ग है। सामान्य पहाड़ी भौगोलिक स्थिति में अवस्थित यह विद्यालय लगभग 70 डिग्री के ढलान पर होने के कारण इसे पर्याप्त भवन दे पाना कठिन है।
सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत बने इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2009-10 में हुई। यह डी श्रेणी का अति दुर्गम विद्यालय है।”
समाचार एवं घोषणाएं –
कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल में अवकाश – कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल आगामी आदेश तक के लिए बंद किया जाता है. स्कूल खुलने की सूचना सभी विद्यार्थियों को फ़ोन करके दे दी जाएगी.
डाउनलोड स्टडी मटेरियल : विद्यार्थियों के लिए अध्ययन हेतु कक्षावार तथा विषयवार अध्यायों को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर टिक करें
गृहकार्य (कुछ करने के लिए) – घर पर अभ्यास हेतु होमवर्क एवं वर्कशीट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर टिक करें –
गेम्स/खेलकूद (कुछ करने के लिए) – घर पर अभ्यास हेतु बच्चों के लिए games प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर टिक करें –