Summer Camp

विद्यालय में पिछले तीन वर्षों में तीन ग्रीष्मकालीन समर कैंप किए जा चुके हैं जिनमें पहला समर कैंप इंगलिश स्पीकिंग हेतु, दूसरा कैंप नृत्य एंव संगीत हेतु और तीसरा योग एवं स्वास्थ्य हेतु आयोजित किए गए।

Annual Function

सत्र 19-20 में परीक्षा परिणाम के उपरान्त विद्यालय में पहला वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

School Magazine

वर्ष 16, 17, 18  व  19 में विद्यालय की बाल पत्रिका ‘कोहिनूर’ के संस्करणों  के प्रकाशन हुए।

Republic Day Celebration

विद्यालय में गणतन्त्र दिवस, स्वतन्त्रता दिवस, गाॅंधी जयंति, श्रीदेवसुमन जयंति, अंबेडकर जयंति, एकता दिवस, बाल दिवस, शिक्षक दिवस आदि को धूमधाम से मनाया जाता है।

SMC Meetings & Training

विद्यालय में प्रत्येक माह विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास, विद्यालय विकास आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा होती है।

Games & Activities

विद्यालय में बच्चों को म्यूजिकल चैयर, खो-खो, लूडो आदि खेलकूद कराए जाते हैं। एवं समय समय पर विभागीय प्रतियोगिताओं में सीआसी और बीआरसी स्तर पर प्रतिभाग भी कराया जाता है।

Mid Day Meal Scheme

सरकार द्वारा विद्यालय के प्रत्यके बच्चे के लिए प्रतिदिन दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसमें बच्चे को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन के साथ अतिरिक्त पोषाहार जैसे अण्डे, फल आदि दिया जाता है।

Rashtriya Bal Swathya Karykram (RBSK)

राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सरकार की एक नई पहल है। जिसका उददेश्य 0 से 18 वर्ष के 27 करोड़ से अधिक बच्चों में चार प्रकार की परेशानियों की जाॅंच करना है। इन परेशानियों में जन्म के समय किसी प्रकार के विकार, बीमारी, कमी और विकलांगता सहिहत विकास में रूकावट की जांच शामिल है। कमियों से प्रभावित बच्चों के लिए एनआरएचएम के तहत तृतीयक स्तर पर निःशुल्क सर्जरी सहित प्रभावी उपचार प्रदान किया जाता है।

Swachhata Abhiyan

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन चल रहे स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत विद्यालय में स्वछता पर बहुत ध्यान दिया जाता है. विद्यालय में एवं आसपास के गाओं में स्वच्छता के लिए रैलिया निकल कर लोगों को जागरूक किया जाता है.

© Copyright - Mygovschool || Design & Devloped by VIDHIKARA